सौतेली मां और चाची ने मिलकर बच्चे की करवाई हत्या, 50 हजार में दी सुपारी – बलौदाबाजार में दिल दहला देने वाली वारदात
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़:
डोंगरीडीह गांव में एक 14 साल के किशोर की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। इस हत्या को अंजाम दिया गया सिर्फ इसलिए क्योंकि वह अपनी सौतेली मां और चाची को ताने मारता था। तंग आकर दोनों ने 50 हजार रुपये में सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।
क्या है पूरा मामला?
किशोर की सगी मां दुर्गा धृतलहरे का अपने पति से तलाक हो चुका था। पति ने दूसरी शादी कर ली थी। दुर्गा अक्सर अपने पूर्व पति की दूसरी पत्नी और उसकी बहन (चाची) को ताने मारती रहती थी। उनका बेटा भी इसी बात को लेकर सौतेली मां और चाची से कहासुनी करता रहता था। इससे परेशान होकर दोनों महिलाओं ने मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
कैसे रची गई साजिश?
सौतेली मां और चाची ने गांव के ही 6 लोगों को 50 हजार रुपये में सुपारी दी। इन लोगों ने पहले बच्चे को अगवा किया, फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रेत में दफना दिया, ताकि कोई सुराग न मिले।
पुलिस का खुलासा
पुलिस को जब किशोर के लापता होने की शिकायत मिली, तब जांच शुरू हुई। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और गांव के लोगों से पूछताछ के बाद मामला खुला। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सौतेली मां और चाची को भी हिरासत में लिया गया है।
समाज को झकझोर देने वाला मामला
यह घटना इस बात को दर्शाती है कि पारिवारिक कलह किस हद तक इंसानों को गिरा सकती है। सिर्फ ताने मारने की वजह से एक मासूम की जान लेना बेहद शर्मनाक और अमानवीय है।